पैसों की कमी से जूझ रही Blind Cricket Team, पहले जीत चुकी कई विश्व कप, जानें वजह

Blind Cricket Team: इस साल बर्मिंघम में इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 को आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Blind Cricket Team) भी हिस्सा लेगी। इसी को लेकर भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी (Ajay Kumar Reddy) ने एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने क्रिकेट (Cricket) टीम के वित्तीय संकट को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि टीम इस समय बड़े वित्तीय संकट से जूझ रही है, जबकि हम कई बार विश्व कप (World Cup) जीत चुके हैं।
क्रिकेट के अलावा खेले जाएंगे अन्य खेल
टीम इंडिया 18 से 27 अगस्त तक बर्मिंघम (Birmingham) में होने वाले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स (International Blind Sports Federation World Games) में भाग लेने की तैयारी कर रही है। इस आयोजन में तीरंदाजी, शतरंज, क्रिकेट, ब्लाइंड फुटबॉल, आंशिक रूप से दृष्टिबाधित फुटबॉल, जूडो, पावरलिफ्टिंग, शोडाउन, टेन पिन बॉलिंग और टेनिस सहित विविध प्रकार के खेल शामिल होंगे। इस दौरान टीम को खेल के इस आयोजन में अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर होगा।
ALSO READ : भारत में अभ्यास मैच खेलने आएगी नीदरलैंड की टीम
वित्तीय संकट से जूझ रही है टीम
भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने भारत में सामने आने वाली फंडिंग (Funding) चुनौतियों को साझा किया है। अजय कुमार रेड्डी ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम खेल में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे। खेल खेलने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। देश को लगातार गौरव दिलाने और कई विश्व कप में जीत हासिल करने के बावजूद ब्लाइंड क्रिकेट टीम धन के आभाव में कई मुश्किलों से जूझ रही है। हमें बेहतर सुविधाओं की आवश्यकता है, जिसके लिए हमें बेहतर फंड की आवश्यकता होती है। हमारा इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के साथ कुछ वर्षों के लिए अनुबंध है, लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद क्या होगा।"
पुरुष और महिला दोनों टीमें लेंगी हिस्सा
विश्व खेल (World Games) 2023 में क्रिकेट के शामिल होने की पुष्टि होने के बाद भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। भारतीय पुरुष नेत्रहीन क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार है, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS