T20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli का करियर, 3 वर्ल्ड कप खेलकर बनाए हैं 777 रन

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli T20 World Cup) को टी20 करियर में 10 साल हो गए हैं, विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई उचाईयों को छुआ और आज वह भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान खेलते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों में जगह मिलती है, और अकसर उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स आदि महान बल्लेबाजों से की जाती है।
कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में 3 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। विराट कोहली ने तीन टी20 वर्ल्ड कप (2012, 2014, 2016) खेले हैं, इसमें उन्होंने कुल 16 परियों में बल्लेबाजी की है।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप करियर
कप्तान विराट कोहली ने अपने 3 वर्ल्ड कप में 16 परियों (Virat Kohli T20 World Cup Records) में बल्लेबाजी की है। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ा था। T20 वर्ल्ड कप की 16 परियों में विराट कोहली ने कुल 777 रन (Virat Kohli World Cup Runs) बनाए हैं, इसमें 9 अर्धशतक भी शामिल है। विराट कोहली 7 परियों में नाबाद रहे हैं। आइए देखें विराट कोहली द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई सभी परियां।
50(39)
40(32)
15(13)
78*(61)
2(6)
36*(32)
54(41)
57*(50)
23(22)
72*(44) - सेमीफाइनल
77(58) - फाइनल
23(27)
55*(37)
24(24)
82*(51) - क्वारटरफाइनल
89*(47) - सेमीफाइनल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS