West Indies Tour: रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं पहुंचे वेस्टइंडीज, यूरोप में मना रहे छुट्टियां

West Indies Tour: रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं पहुंचे वेस्टइंडीज, यूरोप में मना रहे छुट्टियां
X
West Indies Tour: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से मैच खेलना है। हालांकि, अभी तक टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं।

West Indies Tour: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) गुरुवार रात अलग-अलग विमानों (Flights) से वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए रवाना हो गई है। बीसीसीआई (BCCI) को एक उड़ान में टिकट नहीं मिल सके, इसके चलते पहले बैच में उड़ान भरने वाले खिलाड़ी अमेरिका (America), लंदन (London) और नीदरलैंड (Netherlands) होते हुए कैरेबियन (Caribbean) देश पहुंचेंगे। हालांकि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही खिलाड़ी अभी तक वेस्टइंडीज के लिए नहीं निकले हैं।

यूरोप में छुट्टियां मना रहे विराट और रोहित

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमशः पेरिस (Paris) और लंदन (London) से उड़ान भरेंगे। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों सीनियर खिलाड़ी वेस्टइंडीज कब पहुंचेंगे। रोहित शर्मा अपने परिवार (Family) के साथ पेरिस में और विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां (Vacations) मना रहे हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सीनियर खिलाड़ी अगले हफ्ते कैरेबियन द्वीप पहुंचने वाले हैं।

WTC के नए चक्र की शुरूआत

दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम एक अभ्यास मैच (Practice Match) खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था। जबकि, वेस्टइंडीज की टीम ने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेला था। भारत और वेस्टइंडीज ने 98 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 22 बार जीत हासिल की है, जबकि विंडीज ने 30 बार जीत हासिल की है।

भारत का पलड़ा भारी

दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में टेस्ट सीरीज में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने विंडीज को 2-0 के अंतर से हराया था। इस बार भी रोहित शर्मा एंड कंपनी का पलड़ा भारी है। हालांकि, भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर होगी। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), उनादकट (Unadkat), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) सहायक भूमिका निभाएंगे।

भारतीय टेस्ट टीम

भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य, रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: नवंबर से शुरू होगी क्रिकेट लीग, सहवाग-गेल लेंगे हिस्सा

Tags

Next Story