आज जीता था भारत ने सबसे बड़ा क्रिकेट मैच, 41 सालों बाद इंग्लैंड को दे पाया था मात

आज जीता था भारत ने सबसे बड़ा क्रिकेट मैच, 41 सालों बाद इंग्लैंड को दे पाया था मात
X
Cricket History : भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1951 में जीती थी, विदेशी जमीं पर पहली जीत दर्ज की 1963 में, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में जीत हासिल करने में 41 साल का समय लगा था।

भारतीय क्रिकेट टीम आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जाती है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जो भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल न किया हो। इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता है, और इस देश के विरुद्ध भारत को जीत हासिल करने में 41 साल लग गए थे।

24 अगस्त 1971 को भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध उसी की जमीं पर जीत दर्ज की थी, भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड में ये पहली जीत थी, और इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से सीरीज में भी मात दी थी। कहा जाता है कि क्रिकेट टीम के इतिहास में भारत की ये जीत सबसे बड़ी थी।

4 विकेट से जीता था भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1951 में जीती थी, विदेशी जमीं पर पहली जीत दर्ज की 1963 में, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में जीत हासिल करने में 41 साल का समय लगा था। भारत इससे पहले 22 बार इंग्लैंड से उसी की जमीं पर भिड़ा था लेकिन जीत हासिल नहीं कर सका था।

Also Read - महिला क्रिकेटर Poonam Yadav सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज!

अजित वाडेकर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 अगस्त 1971 को इंग्लैंड में पहला मैच जीता था, भारत ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमाया।

Tags

Next Story