WI vs IND: दूसरे टी20 मैच के लिए गुयाना पहुंची टीम, भारतीय उच्चायुक्त ने की मेजबानी

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है। टेस्ट (Test) और वनडे सीरीज (ODI Series) कब्जाने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है। इस दौरान दूसरे टी20 मैच से पहले गुयाना में भारतीय उच्चायुक्त (High Commissioner of India) जे के श्रीनिवास (J K Srinivasa) ने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की।
टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय उच्चायुक्त से एक हाई-प्रोफाइल मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर इस मुलाकात की भी तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पंड्या से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम ने गुयाना (Guyana) में उच्चायुक्त जे के श्रीनिवास के तस्वीर भी खिंचाई है।
बीसीसीआई ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "भारत के उच्चायुक्त जे के श्रीनिवास ने दूसरे टी20 मैच से पहले गुयाना में भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया की मेजबानी की।"
📸 Dr K. J. Srinivasa - High Commissioner of India - hosted #TeamIndia at the Indian High Commission in Guyana ahead of the second T20I. #WIvIND pic.twitter.com/iDFrrNJg4w
— BCCI (@BCCI) August 5, 2023
आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टी20 मैच आज जार्जटाउन, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम पहला मैच हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में दूसरा टी20 मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। पिछले टी20 मैच में 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम चार रन से मुकाबला हार गई थी। टीम में डेब्यूटेंट खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल पाया था। ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan), शुभमन गिल (Shubman Gill), संजू सैमसन (Sanju Samson) और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपने ऊपर जिम्मेदारी लेनी होगी।
ALSO READ: आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने किया ईडन गार्डन्स का दौरा
नए खिलाड़ियों का आजमा रही है टीम
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने अपने सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया है। इस साल भारत में होने वाले विश्व कप (ODI World Cup) को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया नए खिलाड़ियों को आजमा रही है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में फिटनेस (Fitness) हासिल कर टीम में वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं। हालांकि, उनकी वापसी और फॉर्म को लेकर कई सवाल हैं। ऐसे में टीम नए खिलाड़ियों को मौका देकर चोटिल खिलाड़ियों का स्थानापन्न तलाश रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS