Ind Vs Aus : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहनेगी ये जर्सी !

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुधवार को सिडनी पहुंची। कोरोना वायरस के बीच भारतीय क्रिकेट टीम की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ये दूसरी और पहली मेजबानी होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी 20 और वनडे सीरीज के लिए स्वदेशी किट लांच की है, तो वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम की भी नई किट की खबर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रेट्रो किट में नजर आ सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 1992 वर्ल्ड कप के समय जिस ड्रेस में खेलती हुई नजर आई थी, इस सीरीज के लिए भी वही ड्रेस पहने हुए नजर आएगी। दरअसल जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई, तो सभी प्लेयर्स ने जो पीपीई किट पहनी हुई थी उसमे भी रेट्रो थीम ड्रेस का डिज़ाइन बना हुआ था जिसके बाद माना जा रहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर यही रेट्रो ड्रेस पहने हुए नजर आएगी।
भारतीय क्रिकेटर्स फॅमिली संग पहुंचे
भारतीय क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फॅमिली संग पहुंचे हैं। सिडनी एयरपोर्ट पर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन आदि प्लेयर्स की पत्नियां साथ नजर आई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले 27 नवंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी, इसके बाद टीम इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, इसमें पहले मैच के बाद विराट कोहली बाहर हो जाएंगे जबकि सीरीज में रोहित शर्मा की एंट्री हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS