West Indies Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर, यशस्वी को मौका

West Indies Tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर, यशस्वी को मौका
X
West Indies Tour: Team India announced for West Indies tour, Pujara out, chance for Yashasvi

West Indies Tour: बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी, जहां भारतीय टीम (Indian Team) 12 जुलाई से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार भारत की टेस्ट टीम (Test Team) में शामिल किया गया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की टीम में वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम की वनडे टीम में संजू सैमसन और जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2023 (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन किया था और 163 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाने के बाद वह चयनकर्ताओं (Selectors) की निगाह में थे। घरेलू क्रिकेट में जायसवाल ने 15 मैचों में 9 शतकों के साथ 80.21 का औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 265 रहा है।

वहीं, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 मैचों के लिए टीम का चयन नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारती टीम का चयन किया है। भारत को पांच टी20 मैच भी खेलने हैं और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।"

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्माकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: शिखर धवन ने खरीदी नई कार, डांस करते हुए डाला वीडियो

Tags

Next Story