ICC Test Ranking में फिसली Indian Cricket Team, बादशाहत पाने में करना पड़ेगा इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है, भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का पहला नंबर गवाना पड़ा है। आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने जगह बनाई है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम पहले नंबर से खिसककर सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जगह बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की टेस्ट रेटिंग 116 हैं, जबकि उसके 3028 पॉइंट हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 115 रेटिंग के साथ काबिज है, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 2406 पॉइंट हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है, भारतीय क्रिकेट टीम के 3085 पॉइंट है।
न्यूजीलैंड से हारी थी भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी, यहां भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम से 2 टेस्ट मैच खेले थे और दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया था।
भारतीय क्रिकेट टीम को इसी सीरीज का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आपको बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में कहीं पर भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, और उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय तक क्रिकेट दोबारा नहीं शुरू होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी टीम को वापस पहले नंबर पर देखने के लिए लम्बा इंतिजार करना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS