Cricket News Update: आज के ही दिन भारत ने जीता था आखिरी ICC खिताब, ODI वर्ल्डकप 2023 में मौका

Cricket News Update: आज के ही दिन भारत ने जीता था आखिरी ICC खिताब, ODI वर्ल्डकप 2023 में मौका
X
Cricket News Update: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन साल 2013 में पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिह धोनी की अगुवाई में अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हालांकि, इस बार भारत के पास वनडे विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है, जानिए कैसे...

Cricket News Update: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को कोई आईसीसी (ICC) ट्रॉफी जीते हुए आज दस साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन दस साल पहले 23 जून 2013 को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी (Trophy) जीती थी। 2013 में टीम इंडिया ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर कब्जा जमाया था।

2013 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड (England) में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच (Final Match) में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को 5 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। फाइनल मैच में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) चुना गया था। जडेजा ने फाइनल मैच में 25 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े थे। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

बारिश से बाधित था मैच

चैंपियंस ट्रॉफी एक वनडे टूर्नामेंट है। 2013 के फाइनल मैच में आई बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा था। इसके बाद बारिश बंद होने पर अंपायरों ने मैच को 20 ओवर का कर दिया था। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। भारत ने अपना पहला विकेट 19 रन पर को दिया था। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 129 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर 124 रन ही बन सकी। आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को 14 रन चाहिए थे, लेकिन अश्विन ने सिर्फ नौ रन खर्च किए और भारत को 5 रन से जीत दिलाई।

इस बार विश्व कप में मौका

हालांकि, इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पास शानदार मौका है। क्योंकि इस बार का विश्व कप का आयोजन भारत में ही होगा। ऐसे में भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदान का फायदा भी मिलेगा। इस बार भारतीय टीम के पास विश्व कप की तैयारियों के लिए समय भी है। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी वापसी कर सकते हैं। ऐसे में टीम को मजबूती मिलेगी।

Also Read: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Tags

Next Story