कोरोना ब्रेक के बाद तेज गेंदबाजों को लय पाने में लगेंगे 4 महीने - इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व आल राउंडर क्रिकेटर इरफान पठान (irfan pathan) का मानना है कि कोरोनावायरस (coronavirus) ब्रेक के बाद जब गेंदबाज वापसी करेंगे, तो उन्हें अपनी लय पाने में कम से कम 4 से 6 महीने का समय लगेगा।
कोरोनावायरस के बाद सभी देशों में क्रिकेट ट्रेनिंग (cricket training) बंद हो गई थी, लेकिन कई देशों ने अपने देशों में क्रिकेटर्स को अभ्यास की इजाजत दे दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास कैंप मार्च के बाद नहीं लगाया है, इसी कारण अधिकतर क्रिकेटर अभी तक क्रिकेट मैदान से दूर है।
हालांकि कई भारतीय क्रिकेटर्स जैसे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने महाराष्ट्र में अभ्यास शुरू किया तो वहीं ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने भी एकसाथ नेट प्रैक्टिस की। इसके अलावा मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा ने भी अलग अलग क्रिकेट अभ्यास शुरू कर दिया है।
Also Read - भारतीय क्रिकेटर ने बताया कैसे थे हमारे और पाकिस्तान के आउटफील्ड रिश्ते
इरफान पठान ने कहा लय पाने में गेंदबाजों को लगेंगे डेढ़ महीने
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मै गेंदबाजों को लेकर थोड़ा फिक्रमंद हूं, गेंदबाजों को अपनी लय हासिल करने के लिए 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। पठान ने कहा कि 150 km की गति से जो गेंदबाजी करते हैं, वह प्रति गेंद के लिए 25 गज दौड़ते हैं और ओवर डालते हैं जो मुश्किल काम है। इंजरी को लेकर भी तेज गेंदबाजों को सतर्क रहने की जरुरत है, और उन्हें स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS