आखिरकार मिल गया वो कारण जिसके लिए जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे चौथा टेस्ट मैच

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच होने वाले 4 मार्च से चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेलेंगे। दरअसल बुमराह ने बीसीसीआई (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा था। जिसे बोर्ड ने मान भी लिया। इसके साथ ही साउथ फिल्मों की ऐक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) ने भी छुट्टी ली है। जिसके बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया।
बता दें कि बुमराह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चौथे टेस्ट मैच से हटने की बात कही है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसका कारण चोट हो सकती है, लेकिन अब अलग ही मामला सामने आ रहा है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह उनकी शादी हो सकती है। हालांकि शादी किससे होगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
एएनआई (ANI) के अनुसार, अधिकारी ने कहा, 'बुमराह की जल्द ही शादी होने वाली है जिसकी तैयारी के लिए उन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से छुट्टी ली है। हालांकि, उनकी शादी किससे और कब होनी है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
वहीं 25 साल की अनुपमा और बुमराह की डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं। अनुपमा तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने गालों पर रंग लगाया हुआ था। साथ ही उन्होंने लिखा था कि, "हैपी हॉलिडे टू मी।"
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को बयान जारीकर कहा था कि व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं करेगा।
27 वर्षीय तेज गेंदबाज अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग-XI में थे, लेकिन पहले दिन से स्पिन की मददगार साबित हुई उस पिच पर पहली पारी में उन्होंने सिर्फ छह ओवर फेंके। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट झटके और केवल 48 ओवर ही गेंदबाजी की। उन्हें टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS