क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का खुलासा, शार्दुल ठाकुर से कहा मैच जीतेंगे बस खेलते रहना

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा का खुलासा, शार्दुल ठाकुर से कहा मैच जीतेंगे बस खेलते रहना
X
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को लेकर राय रखी है। रविंद्र जडेजा ने मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर से कहा था कि हम मैच जीतेंगे बस हमे अंत तक खेलना होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम में रविंद्र जडेजा हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। कल वेस्टइंडीज के साथ हुए मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा ने संयम से साथ बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत तक ले गए। मैच में एक समय ऐसा था जब भारतीय क्रिकेट टीम फटाफट विकेट गिरने से मुसीबत में आ गई थी। तब जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब ले गए। मैच के बाद आल राउंडर खिलाडी रविंद्र जडेजा ने कहा कि मैं किसी को कुछ साबित करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलता मै क्रिकेट सिमित ओवर की गेम खेल सकता हूं। मेरा मुकाबला खुद से होता है। उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर से कहा था कि अंत तक खेलते रहेंगे तो हम जीतेंगे।

महत्वपूर्ण थी रविंद्र जडेजा की पारी

रविंद्र जडेजा ने मैच के बाद कहा कि मेरे द्वारा खेली गई पारी अहम थी क्योंकि उस समय हमे मैदान पर टिके रहने की ज़रूरत थी। साथ ही जडेजा ने कहा कि विराट के आउट होने के बाद भी हम जीत रहे थे मै जानता था बस हमे अंत तक खेलना है यही मैंने विराट की विकेट के बाद आए शार्दुल ठाकुर से कहा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने कहा चाहे मैंने कम मैच खेले हो लेकिन जितने भी खेले हैं हर क्षेत्र में पूरा योगदान दिया है। वहीँ शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार अंदाज़ में महज 6 गेंदों में 17 रन बना डाले।

खराब फील्डिंग को लेकर जडेजा भी हैं परेशान

जडेजा खुद बहुत अच्छे फील्डर माने जाते हैं और उनके पास गई गेंद से कोई बल्लेबाज़ रन नहीं चुरा सकता। लेकिन भारतीय खिलाडियों की वर्तमान फील्डिंग को लेकर रविंद्र जडेजा का मानना है कि हमे इस क्षेत्र में सुधर की ज़रूरत है। जडेजा ने कहा अगर हम ख़राब फील्डिंग करते हैं या कैच छोड़ते हैं तो हम मैच नहीं जीत सकते। वेस्टइंडीज के साथ इस सीरीज में भी भारतीय टीम की फील्डिंग में बहुत खामिया दिखाई दी। भारतीय टीम ने कई कैच भी छोड़े थे जिससे भारत को पहले मैच में हार का सामना भी करना पड़ा था।

शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं जडेजा

रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम एकादश में न होने के बावजूद भी अपना योगदान टीम की जीत में निभाते हैं। इसी वर्ष हुए वर्ल्ड कप से पहले तक देखे तो रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में नियमित हिस्सा नहीं हुआ करते थे हालाँकि वो टीम में ज़रूर रहते थे और फील्डिंग में अपना योगदान देते थे।

इसको लेकर एक बार कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें किश्तों में खेलने वाला खिलाड़ी बताया था, जिसके बाद जडेजा ने उन्हें क्रिकेटरों के सम्मान करने की सलाह दी थी। जडेजा ने साथ ही कहा था कि आप से ज़्यादा मैच मैने खेले हैं। दुनिया भर में रविंद्र जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग की वजह से जाने जाते हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story