धवन ने गुरुग्राम पुलिस को डोनेट किए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स, कहा-अपने लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं

खेल। जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से पूरा देश जंग लड़ रहा है। वहीं हर कोई अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा हैं। और इसी क्रम में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ दिन पहले ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) और कनसंट्रेटर्स (concentrator) खरीदने के लिए एक एनजीओ (NGO) को 20 लाख रुपये का दान दिया था।
वहीं, कोरोना महामारी में धवन लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। जिसके बाद अब उन्होंने गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) को ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स डोनेट किया है। धवन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह किस तरह से इस मुश्किल समय में देश की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि, गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट करके बताया था कि धवन ने ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स का दान दिया है।
Taking forward our committed efforts. Grateful to @SDhawan25 for providing Oxygen Concentrators.. pic.twitter.com/wdyEZ25hbD
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) May 14, 2021
इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि वह अपने लोगों और समाज की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस महामारी के खिलाफ भारत फिर खड़ा होगा और चमकेगा।
Grateful to serve my people in this pandemic through this small token of help! Always ready to help my people and society to my best. India shall rise and shine against this pandemic! https://t.co/bHlq0eJvUv
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 14, 2021
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन ने आईपीएल के 14वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे। इसके साथ ही वह आईपीएल 2021 के टॉप बल्लेबाज हैं, 311 रनों के साथ वह शीर्ष पर हैं जबकि वह अभी इकलौते बल्लेबाज हैं जो 300 के आंकड़े को पार कर सके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS