शिखर धवन को मिला Arjuna Award, जानें कैसा महसूस कर रहें भारतीय बल्लेबाज

शिखर धवन को मिला Arjuna Award, जानें कैसा महसूस कर रहें भारतीय बल्लेबाज
X
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से किया गया सम्मानित।

खेल। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) से नवाजा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें सम्मानित किया। धवन ने अवॉर्ड से जुड़ी एक वीडियो और फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही सभी का धन्यवाद किया है, जिन लोगों ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया।

अवॉर्ड के बाद ये बोले शिखर धवन

शिखर ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा- ''मुझे अर्जुन अवार्ड मिला ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इस सफर में मेरे साथ खड़े रहे। इसमें शामिल मेरे कोच , डॉक्टर, सपोर्ट स्टॉफ, BCCI, Teammates, सभी फैन्स, मेरे दोस्तों और मेरा परिवार..''

ऐसा रहा धवन का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

धवन की बात करें तो वह तेजी से रन बनाते हैं, लेकिन क्रीज पर लंबे समय तक रहने पर भी जोर देते हैं। उसी के कारण, उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 और वनडे मैचों में 17 और टेस्ट में 7 शतक जड़े है। धवन ने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मैचों, 145 वनडे मैचों और 67 टी 20 आई मैचों में 2315 रन 6105 रन और 1759 रन बनाए हैं। वहीं आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शिखर धवन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।


2010 से की क्रिकेट करियर की शुरुआत

साल 2010 में डेब्यू करने वाले शिखर धवन का शुरुआती दौर ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। जिसके चलते वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। हालांकि, 2013 में चीजें बदल गईं और धवन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फिर सभी फोर्मेट अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। भारत की ओर से साल 2013, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 विश्व कप में शिखर धवन ने सबसे अधिक रन बनाए थे। टी 20 और वनडे क्रिकेट के अलावा धवन ने टेस्ट मुकाबलों में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं।


Tags

Next Story