Corona की चपेट में आने के बाद Shikhar Dhawan का आया बयान, बोले...

खेल। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कोरोना (Corona) की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) की स्वास्थ्य टीम की देखरेख में अपना समय बिता रहे हैं। धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Indian Squad) में शामिल हैं। हालांकि उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में धवन का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
धवन ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है। धवन ने अपनी हेल्थ के लिए शुभकामनाएं भेजने वाले फैंस को धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए स्वास्थ्य की जानकारी दी और लिखा, आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं अच्छा कर रहा हूं और ढेर सारे प्यार के लिए हंबल भी हूं।
Thank you everyone for your wishes 🙏 I'm doing fine and humbled by all the love that's come my way 😊 pic.twitter.com/oKvyXAwGk9
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2022
धवन बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) समेत नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी इस वायरस से संक्रमित मिले। इसके बाद बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया था कि 3 खिलाड़ी सहित 7 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 positive) पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में खेलने का मौका दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS