सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दोहरा शतक, पारी में लगाए 37 चौके और 5 छक्के

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दोहरा शतक, पारी में लगाए 37 चौके और 5 छक्के
X
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए साबित कर दिया है कि वह शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने एक टूर्नामेंट (Tournament) में 37 चौकेऔर 5 शानदार छक्के जड़ते हुए 249 रनों की शानदार पारी खेली।

खेल। टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए साबित कर दिया है कि वह शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने एक टूर्नामेंट (Tournament) में 37 चौकेऔर 5 शानदार छक्के जड़ते हुए 249 रनों की सलामी पारी खेली।

पुलिस शील्ड क्रिकेट में सूर्यकुमार का प्रदर्शन

दरअसल, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट (Police Shield Cricket Tournament) साल 2021 के फाइनल मुकाबले में यह शानदार 249 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस खेली गई ताबड़तोड़ पारी में सूर्यकुमार ने मात्र 152 गेंद 249 रनों जड़े। जिसमें 37 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने यह पारी पारसी जिमखाना टीम की ओर से खेली।

सूर्यकुमार यादव ने की दो बड़ी साझेदारी

सूर्यकुमार यादव ने इस खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान दो बड़ी साझेदारी भी कीं। उन्होंने आदित्य तारे के साथ मिलकर 124 रन बनाएं। जबकि 5वें विकेट के लिए उन्होंने सचिन यादव के साथ 209 रनों की शानदार पार्टनरशिप की।

आईपीएल में भी बेहतरीन रहा था सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

गौरतलब है कि इससे पहले सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में काफी शानदार रहा और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका भी दिया गया। उन्होंने अपना डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ किया था और वहां भी उनकी ओर से अच्छा खेल प्रदर्शन देखने को मिला।

Tags

Next Story