ये 3 क्रिकेटर शराब से करते हैं नफरत, लिस्ट में बड़े नाम शामिल

ये 3 क्रिकेटर शराब से करते हैं नफरत, लिस्ट में बड़े नाम शामिल
X
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ड्रिंक करते हैं। भारतीय टीम कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने आज तक शराब को हाथ नहीं लगाया है। आज हम ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करने वाले हैं जो शराब से नफरत करते हैं।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ड्रिंक करते हैं। भारतीय टीम कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने आज तक शराब को हाथ नहीं लगाया है। आज हम ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करने वाले हैं जो शराब से नफरत करते हैं। आइए जाने कौन हैं वह खिलाड़ी।

1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) मौजूदा समय में महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 119 वनडे समेत 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 21 टेस्ट मुकाबलों में 63 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, 119 वनडे में 141 जबकि 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 53 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार शराब का सेवन नहीं करते हैं।

2. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

भारतीय पूर्व बल्लेबाज और टीम इंडिया के मुख्या कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने समय में जाने माने बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने कुछ समय तक भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए 164 टेस्ट मुकाबलों में 52.31 की शानदार औसत के साथ 13288 रन जड़े हैं। साथ ही 344 वनडे मुकाबलों में 39.16 की औसत के साथ 10889 रन बनाए हैं। बता दें कि, राहुल द्रविड़ भी शराब का सेवन नहीं करते।

3. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करते। गंभीर ने ना तो स्मोकिंग की ना आज तक शराब का सेवन किया। वह अपने समय के शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे समेत 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 58 टेस्ट में उन्होंने 41.95 की औसत के साथ 4154 रन जड़े हैं जबकि 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 932 रन बनाए हैं।

Tags

Next Story