Happy Mothers Day पर क्रिकेटर्स ने शेयर की यादगार फोटो, इस छोटे बच्चे को नहीं पहचान पाओगे आप

भगवान का दूसरा रूप होती है मां, मां और बच्चों का रिश्ता अनमोल होता है। आज Happy Mothers Day हैं, और इस मौके पर क्रिकेटर्स ने कुछ यादगार फोटो शेयर करते हुए इस खास दिन को विश किया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी मां सरोज कोहली (Virat Kohli Mother Saroj Kohli) के साथ फोटो शेयर कर मदर डे विश किया, वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस समय की फोटो शेयर की जब वह कुछ महीनों के ही थे।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Mother) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- आप मेरे लिए सबकुछ हो, आपने जो मेरे लिया उसके लिए मै आपका धन्यवाद देता हूं। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलने के लिए कभी उनकी मां रोका टोका नहीं, बल्कि पिता (Ramesh Tendulkar) ने एक बार सचिन तेंदुलकर की शरारत को देखकर उनके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। तब सचिन तेंदुलकर की मां ने ही रमेश तेंदुलकर को मनाया था, और सचिन को दोबारा बैट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।
Also Read- David Warner ने की भारतीय फैंस की तारीफ, कहा- भारत के लोग बनाते हैं अलग माहौल
You are AAI to me because, besides everything else you are Always Amazing & Irreplaceable.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 10, 2020
Thank you for everything you have done for me. 🙏
Happy #MothersDay Aai. pic.twitter.com/UVQeMMmRjX
सहवाग ने कहा हर दिन मदर डे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो संदेश दिया, सहवाग ने कहा कि मां जैसा कोई नहीं। सहवाग ने कहा कि हर दिन ही मदर डे होता है। वहीं पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी अपनी मां संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- तू मेरा रब है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी अपनी मां संग फोटो शेयर करते हुए मदर डे विश किया।
Happy mother's day ❤️❤️ pic.twitter.com/DWsZLcYJFe
— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2020
A mother's love is a love you get, whether you deserve it or not. Maa jaisa koi nahi.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 10, 2020
Every day is #MothersDay pic.twitter.com/eXIiMTRlsL
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS