Happy Mothers Day पर क्रिकेटर्स ने शेयर की यादगार फोटो, इस छोटे बच्चे को नहीं पहचान पाओगे आप

Happy Mothers Day पर क्रिकेटर्स ने शेयर की यादगार फोटो, इस छोटे बच्चे को नहीं पहचान पाओगे आप
X
Happy Mother's Day 2020 : सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलने के लिए कभी उनकी मां रोका टोका नहीं, बल्कि पिता (Ramesh Tendulkar) ने एक बार सचिन तेंदुलकर की शरारत को देखकर उनके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। तब सचिन तेंदुलकर की मां ने ही रमेश तेंदुलकर को मनाया था, और सचिन को दोबारा बैट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।

भगवान का दूसरा रूप होती है मां, मां और बच्चों का रिश्ता अनमोल होता है। आज Happy Mothers Day हैं, और इस मौके पर क्रिकेटर्स ने कुछ यादगार फोटो शेयर करते हुए इस खास दिन को विश किया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी मां सरोज कोहली (Virat Kohli Mother Saroj Kohli) के साथ फोटो शेयर कर मदर डे विश किया, वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उस समय की फोटो शेयर की जब वह कुछ महीनों के ही थे।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Mother) ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- आप मेरे लिए सबकुछ हो, आपने जो मेरे लिया उसके लिए मै आपका धन्यवाद देता हूं। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलने के लिए कभी उनकी मां रोका टोका नहीं, बल्कि पिता (Ramesh Tendulkar) ने एक बार सचिन तेंदुलकर की शरारत को देखकर उनके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी। तब सचिन तेंदुलकर की मां ने ही रमेश तेंदुलकर को मनाया था, और सचिन को दोबारा बैट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी।

Also Read- David Warner ने की भारतीय फैंस की तारीफ, कहा- भारत के लोग बनाते हैं अलग माहौल

सहवाग ने कहा हर दिन मदर डे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो संदेश दिया, सहवाग ने कहा कि मां जैसा कोई नहीं। सहवाग ने कहा कि हर दिन ही मदर डे होता है। वहीं पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी अपनी मां संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- तू मेरा रब है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी अपनी मां संग फोटो शेयर करते हुए मदर डे विश किया।



Tags

Next Story