वीमेन टी20 चैलेंजर के लिए UAE पहुंची महिला क्रिकेटर्स, फोटोज

वीमेन टी20 चैलेंजर के लिए UAE पहुंची महिला क्रिकेटर्स, फोटोज
X
Womens T20 Challenger 2020 : वीमेन टी 20 चैलेंजर में 3 टीमें होंगी, पहली सुपरनोवास जिसकी कप्तान होंगी हरमनप्रीत कौर। दूसरी टीम होगी ट्रैल्ब्लैज़र, जिसकी कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टूर्नामेंट की तीसरी टीम होगी।

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना की वजह से इस समय यूएई में चल रहा है, अब टॉप 4 के लिए जंग शुरू हो चुकी है। वहीं अब महिलाऐं क्रिकेटर भी यूएई पहुंचने लगी है। दरअसल वीमेन टी 20 चैलेंजर भी इस वर्ष यूएई में आयोजित हो रहा है। इसका आयोजन 1 नवंबर से होगा, जिसमे 3 टीमें टाइटल के लिए भिड़ेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेटर्स गुरुवार शाम को भारत से यूएई से पहुंची, जहां टीमें अपने अपने दल के साथ अभ्यास करेंगी। वीमेन टी 20 चैलेंजर 2020 में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज आदि महिला क्रिकेटर्स खेलती हुई नजर आएंगी। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में 3 टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे।

वीमेन टी 20 चैलेंजर में 3 टीमें होंगी, पहली सुपरनोवास जिसकी कप्तान होंगी हरमनप्रीत कौर। दूसरी टीम होगी ट्रैल्ब्लैज़र, जिसकी कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टूर्नामेंट की तीसरी टीम होगी। तीनों कप्तान भारतीय क्रिकेट की सबसे शानदार प्लेयर हैं, और इनके बीच होने वाली जंग बहुत रोमांचक होगी।













Tags

Next Story