Sunil Gavaskar Birthday : कपिल देव ने कहा था दुनिया का हर क्रिकेटर सुनील गावस्कर को हीरो मानता था

Sunil Gavaskar Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जुलाई के शुरूआती 10 दिन बहुत ही खास होते हैं, दरअसल इन 10 दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम के 4 बेहतरीन खिलाड़ियों का जन्मदिन आता है। भारतीय फैंस ने 3 जुलाई को हरभजसन सिंह, 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी और 8 जुलाई को सौरव गांगुली को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी, और अब बारी है भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल ओपनरों में शामिल सुनील गावस्कर की।
सुनील गावस्कर शुक्रवार 10 जुलाई को अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। सुनील गावस्कर को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सिर्फ मै या भारतीय क्रिकेटर ही नहीं बल्कि दुनिया का हर क्रिकेटर सुनील गावस्कर को अपना हीरो मानता था।
सुनील गावस्कर की वो आदतें जो उन्हें बनाती है महान
कपिल देव ने उसी इंटरव्यू में बताया था कि सुनील गावस्कर शाम को फोटो भी नहीं खिंचवाते थे, क्योंकि कैमरा की फ्लैश लाइट उनकी आंखों को रिफ्लेक्ट करती थी। सुनील गावस्कर अपने क्रिकेट को लेकर बहुत ही सीरियस रहते थे, और ऐसा कोई काम नहीं करते थे जो उनके क्रिकेट को इफेक्ट करता हो।
भारतीय टीम के सफल सलामी बल्लेबाजों में शामिल हैं गावस्कर
सुनील गावस्कर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 102 परियों में 3092 रन बनाए हैं। सुनील गावस्कर का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सफल ओपनर की लिस्ट में आता है। सुनील गावस्कर वनडे क्रिकेट में 83 बार ओपनिंग करने उतरे हैं। वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए सुनील गावस्कर ने इन परियों में 2651 रन बनाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS