सचिन तेंदुलकर मिताली राज समेत क्रिकेटर्स ने दी जन्माष्टमी 2020 की शुभकामनाएं

सचिन तेंदुलकर मिताली राज समेत क्रिकेटर्स ने दी जन्माष्टमी 2020 की शुभकामनाएं
X
Happy Janmashtami 2020 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने लिखा - ग्रेट कृष्णा आपके जीवन को खुशियों से भर दें, आपको आपकी जिंदगी में कामयाबी मिले, हैप्पी जन्माष्टमी। क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए संदेश साझा किया।

सम्पूर्ण भारत में आज हर्षोल्लास से जन्माष्टमी पर्व को मनाया जा रहा है, कोरोना के कारण हालांकि प्रत्येक वर्ष की तरह धूम धाम से तो इस पर्व को नहीं मनाया जा सकेगा लेकिन सभी देशवासी एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

देशभर में ही नहीं बल्कि श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर दुनिया भर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। भारतीय क्रिकेट जगत के लोगों ने भी देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन्माष्टमी 2020 की शुभकामनाएं दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं संदेश भेजा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने लिखा - ग्रेट कृष्णा आपके जीवन को खुशियों से भर दें, आपको आपकी जिंदगी में कामयाबी मिले, हैप्पी जन्माष्टमी। क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए संदेश साझा किया।

दो दिन मनाया जा रहा है जन्माष्टमी 2020 का पर्व

भारत में कई लोग जन्माष्टमी के पर्व को लेकर दुविधा है कि इसे किस तारीख को मनाया जाना है। भारत में 11 अगस्त और 12 अगस्त को यानी दो दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।




Tags

Next Story