Asian Games 2023 में भारतीय टीम Quarterfinal में पहुंची, 5 और 7 अक्टूबर को खेलेगी मैच

Asian Games 2023: चीन (China) में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों (Indian Men's and Women's Cricket Team) को सीधे क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में जगह दे दी गई है। एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष टीम (Indian Men's Cricket Team) अपना क्वार्टरफाइनल मैच 5 अक्टूबर को खेलेगी, जबकि महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) अपना क्वार्टरफाइनल मैच 19 सितंबर को खेलेगी। 2014 के बाद क्रिकेट (Cricket) को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। महिलाओं के इवेंट में 14 टीमें शामिल होंगी, जबकि पुरुषों के इवेंट में 18 टीमें होंगी। सभी मैच टी20 (T20) के प्रारूप में खेले जाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) पुरुषों के आयोजन के लिए दूसरी दर्जे की टीम भेजेगी, जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में मुख्य टीम हिस्सा लेगी।
स्वर्ण पदक के लिए लगातार तीन मैच खेलेगी टीम इंडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करती है, तो वह 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल (Semifinal) मैच खेलेगी। इसके बाद 7 अक्टूबर को फाइनल (Final) मैच खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम गोल्ड मेडल (Gold Medal) के लिए अपना दमखम दिखाएगी। भारत की पुरुष टीम अगर फाइनल में पहुंचती है, तो उसे लगातार तीन दिन तक बिना किसी ब्रेक के मैच खेलना होगा। हालांकि, एशियन गेम्स 2023 में भारत के शेड्यूल (Schedule) को लेकर अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं है।
ALSO READ: ODI World Cup 2023 की टिकट की बिक्री इस तारीख से!
महिला टीम का 22 सितंबर को क्वार्टर फाइनल
एशियाई खेल 2023 में महिला क्रिकेट में कुल 14 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। भारत की महिला टीम अपना क्वार्टर फाइनल मैच 22 सितंबर को खेलेगी। अगर महिला टीम क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीतती है, तो 25 सितंबर को वह सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं, एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट प्रतियोगिता में 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेला जाएगा।
एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), तिलक वर्मा (Tilak Varma), रिंकू सिंह (Rinku Singh), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS