कोरोना से उबरे प्रसिद्ध कृष्णा, 23 मई को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

खेल। इंग्लैंड दौरे (England Tour) से जाने से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए खुशखबरी (Good news) है। दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद अब वह 23 मई को बैंगलोर (Banglore) से मुंबई (Mumbai) पहुंचेंगे। जहां वह भारतीय टीम के साथ क्वारंटीन (Quarantine) होंगे। बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की ओर से खेलने वाले कृष्णा उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे, जो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे।
उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर और टिम सिफर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बाकी तीन खिलाड़ी भी कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, सिफर्ट कुछ दिन पहले ही ठीक होकर न्यूजीलैंड चले गए हैं। वहीं खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद ही 4 मई को आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। उस दौरान तक टूर्नामेंट में सिर्फ 29 मैच ही हुए थे और 31 मैच बाकी थे।
कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था
वहीं कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल हुई वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच में 6 विकेट लिए थे। उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में स्टैंबाय के रूप में रखा गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अरजन नागवासवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में शामिल हैं।
2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए दो जून को रवाना होगी। जिसके बाद वहां टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी। ये मुकाबला 18 से 22 जून तक होगा। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से नॉटिंघम से होगी। इसके साथ ही सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर को मैनेचेस्टर में होगा।
वहीं भारतीय टीम इस वक्त मुंबई में 14 दिन की क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रही है। टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम के राहत की खबर ये है कि उसे इंग्लैंड में महज तीन दिन ही क्वारंटीन होना पड़ेगा। जिसकी अवधि 10 दिन की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS