Video: बाबर आजम समेत इन पाक खिलाड़ियों को पसंद करते हैं Ashwin, कही ये बात

Video: बाबर आजम समेत इन पाक खिलाड़ियों को पसंद करते हैं Ashwin, कही ये बात
X
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि, बाबर आजम जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं वह तारीफे काबिल हैं। वह मेरे पसंदीदा पाक खिलाड़ियों में से एक हैं।

खेल। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने पसंदीदा पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेकर बयान दिया है। एक खास बातचीत के दौरान अश्विन पूछा गया की आप पाक टीम (Pakistan Team) में किस खिलाड़ी को पसंद करते हैं। तो इसी सवाल का जवाब देते हुए अश्विन ने 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम लिए, जिसमे बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहीन शाह अफरीदी। (Shaheen Shah Afridi) का नाम शामिल है।

बाबर आजम हैं पसंदीदा खिलाड़ी

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, बाबर आजम जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं वह तारीफ के योग्य हैं। वह मेरे पसंदीदा पाक खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर ने जिस तरह दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी सबको काफी प्रभावित हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि, मैं मोहम्मद रिजवान को भी बहुत पसंद करता हूं, उन्होंने कई बार पाक टीम को मुकाबलों के दौरान शानदार बल्लेबाजी करके मुश्किलों से बाहर निकाला है। साथ ही तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी अश्विन ने प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज बताया है।

2021 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ठोके सबसे ज्यादा रन

मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रिजवान इस साल 29 मुकाबलों की 26 पारियों में अच्छी औसत के साथ 1326 रन जड़े हैं जिसमे 1 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, बाबर आजम इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। बाबर ने 29 मुकाबलों की 26 पारियों में 939 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Tags

Next Story