IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज, निभाएंगा खास जिम्मेदारी

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज, निभाएंगा खास जिम्मेदारी
X
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को बतौर कंसलटेंट और ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के लिए नियुक्त किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। आईपीएल 2020 के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को रिलीज कर दिया था। अब ईश सोढ़ी राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ एक बार फिर नजर आएंगे लेकिन अब गेंदबाजी नहीं गेंदबाजों को सलाह देते नजर आएंगे। ईश सोढ़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2018 और 2019 का आईपीएल खेला है जिसमे सोढ़ी ने 8 मैच खेले और 9 विकेट लिए थे।

सोढ़ी ने बतौर गेंदबाज कंसलटेंट और ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव चुने जाने के बाद कहा मुझे ख़ुशी है कि राजस्थान टीम ने मुझे दोहरी जिम्मेदारी दी है। मै टीम के खिलाडियों और फ्रेंचाइज से अच्छी तरह से जुड़ा हूं, टीम के खिलाडियों द्वारा और फ्रेंचाइज से मुझे अच्छा सपोर्ट मिला है। मैंने इस जिम्मेदारी को निभाने को लेकर उत्सुक हूं और चाहता हूं कि टीम आगामी आईपीएल ट्रॉफी जीते।

Tags

Next Story