IPL 2020 : आईपीएल हुआ स्थगित, इस नए शेड्यूल पर होगा आयोजित

IPL 2020 : आईपीएल हुआ स्थगित, इस नए शेड्यूल पर होगा आयोजित
X
IPL 2020 : आईपीएल 2020 पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है। दिल्ली सरकार भी साफ कर चुकी है कि आईपीएल दिल्ली में आयोजित नहीं होंगे।

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग के स्थगित पर सबसे बड़ी खबर आ रही है कि आईपीएल 2020 अपने तय शेड्यूल को बदल रहा है। आईपीएल 2020 का आयोजन अब 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। आईपीएल 2020 पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार भी साफ कर चुकी है कि आईपीएल दिल्ली में आयोजित नहीं होंगे वहीं कई प्रदेशों ने कहा था कि अगर आईपीएल मैच होंगे तो बिना दर्शकों के होंगे। आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा पहले से मंडरा रहा था लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2020 को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल इस बात पर निर्भर करेगा कि आने वाले समय में कोरोना वायरस पर कैसा नियंत्रण बनता है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 70 से अधिक केस सामने आ चुके हैं जबकि 1500 से अधिक लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। भारत में कोरोना वायरस के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, जो कुछ समय पूर्व दुबई से लौटा था।

इस समय कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं भारत में भी कई राज्यों ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली सरकार ने तो कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूली बच्चों को छुट्टी दी है, हालांकि जिन बच्चों के एग्जाम है वो सिर्फ एग्जाम देने जा सकते हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series)

Road Safety World Series में दुनिया के कई पूर्व महान खिलाड़ी खेल रहे हैं, अब खबर है कि इस क्रिकेट सीरीज को स्थगित कर दिया गया है और इसके बाकी बचे हुए मैच तब आयोजित होंगे जब कोरोना वायरस नियंत्रण में आ जाएगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मैच को स्थगित करने का निर्णय एकदम सही है, वहीं ब्रायन लारा ने भी इसको सही ठहराया है।

Tags

Next Story