IPL 2020 : आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल की मीटिंग में हुए ये फैसले

IPL 2020 : आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल की मीटिंग में हुए ये फैसले
X
IPL 2020 : पंजाब के को ओनर वाडिया ने कहा कि आईपीएल की कोई भी टीम एक रूपये की कमाई के बारे में भी नहीं सोच रही है, बल्कि हमारी प्राथमिकता लोगों और खिलाडियों की सेफ्टी है। सभी टीमों के मालिकों ने इस बात को माना है कि जो भी बीसीसीआई फैसला लेगी वो सबको मंजूर होगा।

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को लेकर अभी संशय बना हुआ है हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस का प्रभाव तब तक कम नहीं हुआ तो इसे कैंसिल ही करना पड़ेगा। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 संकट में आ गई है, इसको लेकर आज आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल की मीटिंग हुई।

आज आईपीएल की मीटिंग में आईपीएल की सभी टीमों के मालिकों को बुलाया गया था। आज आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन जय शाह भी मौजूद रहे। मीटिंग में मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश अंबानी, कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख़ खान भी शामिल हुए।

IPL 2020

इंडियन प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाइजी आज मीटिंग में शामिल हुई, इस मीटिंग में सभी ने मिलकर इस बात पर सहमति जताई कि लीग से बढ़कर लोगों की सेहत है और यही हमारी प्राथमिकता भी रहेगी। दिल्ली कैपिटल के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम आईपीएल कराना चाहते हैं लेकिन पहले कोरोना वायरस की सिचुएशन को देखना है।

पंजाब के को ओनर वाडिया ने कहा कि आईपीएल की कोई भी टीम एक रूपये की कमाई के बारे में भी नहीं सोच रही है, बल्कि हमारी प्राथमिकता लोगों और खिलाडियों की सेफ्टी है। सभी टीमों के मालिकों ने इस बात को माना है कि जो भी बीसीसीआई फैसला लेगी वो सबको मंजूर होगा, हालांकि आज की मीटिंग में आईपीएल शेड्यूल की नई तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। आने वाले 10-15 दिनों में आईपीएल के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा, जिसमें फैसला होगा कि आईपीएल 2020 को रद्द करना है या नहीं।

इससे पहले आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, इसको लेकर सभी टीमों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन अंत समय में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इसे स्थगित किया गया है।


Tags

Next Story