एन श्रीनिवासन ने CSK की जीत पर जमकर की धोनी की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

एन श्रीनिवासन ने CSK की जीत पर जमकर की धोनी की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात
X
IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने जीत दर्ज की। चेन्नई की जीत के बाद सीएसके (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि...

IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीती। धोनी की करिश्माई कप्तानी में चेन्नई ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात को हारकर ट्रॉफी जीती। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष (President) और सीएसके (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने धोनी (Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ धोनी ही ऐसा कर सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा कि ऐसा कुछ कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में हो सकता है। एन श्रीनिवासन ने धोनी से बात कर उनको और टीम को आईपीएल ट्रॉफी की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "शानदार कैप्टन, आपने चमत्कार कर दिया है। सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं। हम सबको आप और टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।" एन श्रीनिवासन ने 5वीं आईपीएल ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाने के लिए धोनी और टीम के सभी खिलाड़ियों को चेन्नई आने का न्योता दिया है। श्रीनिवासन ने कहा कि आईपीएल 2023 के सीजन में फैंस ने दिखाया है कि वे धोनी से बहुत प्यार करते हैं।

श्रीनिवासन ने ट्रॉफी के साथ की मंदिर में टेका मत्था

चेन्नई की टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यकारी अधिकारी एस विश्वनाथ और चेयरमैन आर श्रीनिवासन के साथ उन्होंने तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम द्वारा संचालित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में आईपीएल ट्रॉफी के साथ पूजा-अर्चना की।


Tags

Next Story