Yuzvendra Chahal का फूटा RCB पर गुस्सा, बोले -'मैंने कोई पैसा नहीं मांगा और न मुझे किसी ने...'

Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का सीजन स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए शानदार रहा है। चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ यह उनका दूसरा साल है। युजवेंद्र चहल राजस्थान में शामिल होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। यह आरसीबी (RCB) प्रशंसकों के साथ-साथ चहल के लिए भी एक झटका था, जब इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी (Mega Auction) से पहले फ्रेंचाइजी (Franchise) ने उन्हें टीम से निकाल दिया। क्योंकि चहल टूर्नामेंट के इतिहास में और आरसीबी के लिए भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
चहल को आया गुस्सा
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान चहल ने बताया कि आरसीबी से बाहर निकाले जाने के बाद काफी निराशा हुई और गुस्सा आया। चहल ने कहा कि आरसीबी ने मेगा नीलामी में उनसे वादा किया था कि आरसीबी उन्हें टीम में शामिल करने लिए पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में वादा तोड़ने पर मुझे आरसीबी पर गुस्सा आया।
"पहले मैच से विराट भैया ने मुझ पर भरोसा किया । 8 साल में टीम एक परिवार जैसी बन जाती है। मैंने खबरें पढ़ीं कि युजी (Yuzi) ने बहुत सारे पैसे मांगे, यही कारण है कि मैंने एक साक्षात्कार (Interview) में कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं मांगा। मुझे इस बात का बुरा लगा कि न कोई फोन आया और मुझे कुछ बताया भी नहीं गया। मैंने उनके लिए 140 मैच खेले, सब कुछ अचानक हुआ। उन्होंने मुझसे वादा किया कि हम नीलामी में आपके लिए पूरी कोशिश करेंगे। नीलामी के बाद मैं बहुत गुस्से में था। मैंने एक टीम के लिए 8 साल दिए। चिन्नास्वामी (Chinnaswamy) मेरा पसंदीदा मैदान हैं । मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के पहले मैच में कोच से भी बात नहीं की।"
राजस्थान के साथ खेल सुधारने में मदद मिली
चहल ने कहा, "हालांकि राजस्थान रॉयल्स (RR) में शामिल होने के बाद एक अच्छी बात हुई, मैं डेथ बॉलर (Death Bowler) बन गया। आरसीबी में, मेरा स्पेल (spell) 16वें या 17वें ओवर तक खत्म हो जाता था। आरआर में, मेरे क्रिकेट में 5-10% सुधार हुआ। फिर मुझे एहसास हुआ कि जो कुछ भी होता है, वह बेहतर के लिए होता है। मुझे अभी भी आरसीबी और चिन्नास्वामी की भीड़ से लगाव है, लेकिन आरआर में शामिल होने से मुझे बहुत मदद मिली।"
ALSO READ: Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer कर सकते हैं टी20 सीरीज से वापसी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS