विराट कोहली ने तोड़ा दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का रिकॉर्ड, शतक के बाद भी जो रूट के नाम पर लगा बदनुमा दाग

खेल। लॉर्ड्स (Lords) में भारतीय टीम (team India) ने इंग्लैंड (England) को दूसरे मुकाबले में पटखनी देकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 151 रनों से मात दी, इसके साथ ही ये भारत की लॉर्ड्स में 89 साल में तीसरी जीत है। वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) और एमएस धोनी (MS Dhoni) के क्लब में शामिल हो गए हैं।
विराट कोहली ने किया कारनामा
इससे पहले लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। 1986 में पहली बार कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम को हराया था। जबकि 2014 में एमएस धोनी ने भी इंग्लैंड को इसी मैदान पर पटखनी दी थी। अब विराट कोहली ने ये कारनामा कर दिखाया है। यही नहीं, विराट कोहली इस जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान क्लाइव लायड को पछाड़ दिया है।
बता दें कि क्लाइव लायड ने अपने करियर में 74 टेस्ट मुकाबलों में वेस्टइंडीज की कमान संभाली। इन 74 मुकाबलों में 36 टेस्ट मैच लायड ने अपनी टीम के नाम किए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने 109 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई की है। जिसमें से उन्हें 53 मैचों में जीत हासिल हुई है।
रूट के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल रुट ने अबतक 22 टेस्ट शतक लगाए हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने सेंचुरी बनाई थी। हालांकि, उनके शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने 21 शतक लगाए थे, उनमें से इंग्लैड ने 16 टेस्ट जीते जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं ये पहला टेस्ट है जो रूट के शतक के बावजूद इंग्लैंड ने गंवा दिया। रूट से पहले ये रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम था। गैरी सोबर्स के शुरुआती 20 शतक में वेस्टइंडीज की टीम अजेय रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS