फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे सुमित नागल

खेल। भारत के टेनिस खिलाड़ी (Indian Tennis player) सुमित नागल (Sumit Nagal) भी फ्रेंच ओपन क्वॉलिफायर्स (French Open Qualifier) के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हार के कारण इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट (GrandSlam Tournament) के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए। दरअसल सुमित नागल को क्ले कोर्ट के इस प्रमुख टूर्नामेंट के क्वॉलिफाईंग मुकाबले में कल रात चिली (Chile) के अलेजांद्रो ताबिलो (Alejandro Tabilo) से 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं यह मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला जिसमें नागल ने विश्व रैंकिंग में अपने से 23 पायदान नीचे 146वें स्थान पर काबिज ताबिलो की दो बार सर्विस तोड़ी, लेकिन इस बीच उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस भी गंवाई। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की हार के साथ ही भारत का क्वालीफायर्स में अभियान भी खत्म हो गया।
इसके साथ ही रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अब फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल के मुख्य ड्रॉ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन दोनों के लिये यहां अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग अंक हासिल करना अहम है क्योंकि 10 जून तक की आधिकारिक रैंकिंग से यह तय होगा कि कौन सा खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा।
बता दें कि सानिया मिर्जा ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है क्योंकि वह विंबलडन चैंपियनशिप में प्रवेश के लिये अपनी 'विशेष रैंकिंग' का उपयोग करना चाहती हैं। वहीं अंकिता रैना का फ्रेंच ओपन के दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में बुधवार को हार के साथ ग्रैंड स्लैम के एकल वर्ग के मुख्य दौर में जगह बनाने का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हुआ।
अंकिता खुद से बेहतर रैंकिंग वाली जर्मनी की खिलाड़ी ग्रीट मिन्नेन के खिलाफ एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले मंक सिर्फ दो गेम ही जीत पाई। विश्व रैंकिंग में 125वें स्थान पर काबिज अंकिता तीन ब्रेक प्वाइंट में से सिर्फ एक को भुना सकी और 2-6, 0-6 से हार गई। अंकिता सातवीं बार ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाने की कोशिश कर रही थी। वह इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वॉलिफाइंग के आखिरी दौर तक पहुंची थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS