IVPL 2023: नवंबर से शुरू होगी एक और क्रिकेट लीग, सहवाग-गेल जैसे क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

IVPL 2023: भारत में आईपीएल (IPL) की तर्ज पर एक और क्रिकेट लीग (Cricket League) शुरू होने वाली है। इस क्रिकेट लीग का नाम आईवीपीएल (IVPL) यानी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (Indian Veteran Premier League) होगा। इस लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
नवंबर में शुरू होगी लीग
पहली इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) 17 नवंबर, 2023 को शुरू होने वाली है। इस अनुभवी लीग में वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन वेटरन्स क्रिकेट बोर्ड (Indian Veterans Cricket Board) और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी (Indian Power Cricket Academy) द्वारा किया जाएगा।
कुल छह टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल छह टीमें खेलेंगी, जिनमें से प्रत्येक में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्रिकेटर शामिल होंगे। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने हाल ही में वीवीआईपी गाजियाबाद (VVIP Ghaziabad), मुंबई लायंस (Mumbai Lions), राजस्थान लीजेंड्स (Rajasthan Legends), छत्तीसगढ़ सुल्तांस (Chhattisgarh Sultans), तेलंगाना टाइगर्स (Telangana Tigers) और दिल्ली वॉरियर्स (Delhi Warriors) की जर्सी (Jersey) का अनावरण किया।
लीग के लॉन्च पर गेल का बयान
गेल ने लीग के लॉन्च पर कहा, "इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं फिर से मैदान पर उतरने और छक्के लगाने के लिए उत्सुक हूं। यह एक नई पारी है और एक नई शुरुआत होगी।" गेल को टी20 क्रिकेट में उनके खेल के जरिए पहचाना जाता है। गेल ने आखिरी बार 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, उनकी संन्यास की घोषणा करने की तत्काल कोई योजना नहीं है। वह दुनिया भर की लीगों में खेलना जारी रखेंगे।
लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा, ''वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूजनर, सनथ जयसूर्या, रोमेश कालूवितरना, प्रवीण कुमार और कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आएंगे और कई अन्य के साथ बातचीत चल रही है।' लीग के लिए पंजीकरण एक सप्ताह बाद शुरू होगा और टीमों और खिलाड़ियों का चयन अगस्त में मुंबई में ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।"
Also Read: वनडे विश्व कप के लिए यहां से खरीदे टिकट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS