इंग्लैंड के दौरे से पहले महिला टीम को लगी कोविड-19 की पहली डोज

खेल।भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket team) के सभी सदस्यों को कोविड-19 (Covid-19) टीके की पहली डोज लग गई है। वहीं भारतीय टीम (Team India) अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड (England) के लिए रवाना होगी, जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा। टीम को इसके बाद दो टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम अभी मुंबई में क्वारंटीन (Quarantine) है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज लग गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में लगवाया।
Though I am a little scared of needles, but I still got myself vaccinated today💉 I urge people to please get vaccinated as soon as they can!🙏🙏#GotTheDose #We4Vaccine #CovidVaccine pic.twitter.com/lRNtM6hUPb
— Deepti Sharma (@Deepti_Sharma06) May 27, 2021
जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा। स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मुझे हालांकि इंजेक्शन से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने टीका लगवाया। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
अधिकांश खिलाड़ियों को लगा कोविशील्ड टीका
सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी। भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
विराट कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है। भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS