Shafali Verma ने बताया किस गेंदबाज के सामने खेलने में आता है सबसे ज्यादा मजा

Shafali Verma ने बताया किस गेंदबाज के सामने खेलने में आता है सबसे ज्यादा मजा
X
Shafali Verma : उनकी गेंदबाज अच्छी होती है, तेज होती है। झूलन दी की गेंदबाजी में खेलना चुनौती भरा रहता है लेकिन मजा भी आता है। शेफाली ने इंटरव्यू में कहा अभी तक मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर दे ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है।

Shafali Verma : भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को आज पूरे देश के साथ दुनियाभर में खास पहचान मिली हुई है। शेफाली वर्मा को उनकी निडर बल्लेबाजी शैली को लेकर जाना जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup Australia) में भी शेफाली वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। शेफाली वर्मा के सामने सभी गेंदबाज मानो सहम से जाते हैं क्योंकि वो पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने लग जाती है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपको सबसे ज़्यादा किस गेंदबाज की धुनाई करने में मजा आता है और कौन सा गेंदबाज है जो आपको डिफिकल्ट लगता है।

शेफाली वर्मा को किसी से नहीं लगता डर

शेफाली वर्मा ने बताया कि कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसके बारे में मै कह सकूं कि उसकी धुनाई करके मुझे मजा आता है। शेफाली वर्मा ने भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Bowler Jhulan Goswami) का नाम लेते हुए बताया कि जब वो गेंदबाजी करती हैं तो मुझे मजा आता है। उनकी गेंदबाज अच्छी होती है, तेज होती है। झूलन दी की गेंदबाजी में खेलना चुनौती भरा रहता है लेकिन मजा भी आता है। शेफाली ने इंटरव्यू में कहा अभी तक मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर दे ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है। सोर्स - फीमेल क्रिकेट डॉट कॉम पर दिया।

शेफाली वर्मा 16 साल में करना चाहती थी डेब्यू

शेफाली वर्मा ने लक्ष्य तय किया हुआ था कि उन्हें 16 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो जाना है। लेकिन इस लक्ष्य को भी शेफाली वर्मा ने 1 साल पहले ही पूरा कर लिया था। शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में डेब्यू किया (Shafali Verma Debut At 15)। शेफाली वर्मा ने बताया कि उन्होंने करीब 3 साल तक अपने पिता (Shafali Verma Father) से ट्रेनिंग ली। पिता ने ही मुझे क्रिकेट के बेसिक चीजें समझाई थी। शेफाली वर्मा को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है। शेफाली वर्मा बताती है कि उनके पिता उन्हें बचपन में सचिन तेंदुलकर की वीडियो दिखाकर शॉट खेलना सिखाते थे। शेफाली वर्मा ने अभी तक 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं। 19 टी20 मुकाबलों में शेफाली वर्मा ने कुल 487 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर 73 रन है।

Tags

Next Story