सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना का नया अवतार हो रहा वायरल, लोगों ने ऐसे दिए रियेक्शन

खेल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket team) की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) का नया अवतार देखने को मिला। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia Tour) पर है। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर से टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए प्लेन में थी तो उस दौरान टीम की खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। टीम के मस्ती करने का वीडियो स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो में बैक में अंधाधुंध फिल्म का गाना 'अभी-अभी प्यार सा चेहरा दिखा है' बज रहा है। इस गाने पर मंधाना अपनी टीम की खिलाड़ियों के साथ एक्टिंग करती दिख रही हैं। इस दौरान मंधाना और जमिमा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मिड-एयर रि यूनियन।" इसके बाद उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस दौरान टीम की खिलाड़ियों की खूब तारीफ भी हुई। आम से खास लोगों ने भी इनके वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए। इन्हीं में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमरा और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भी कमेंट्स किए हैं। अहाना कुमरा ने मंधाना और जेमिमा को बहुत ही क्यूट बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS