Video : PPE पहने भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने किया कैटवॉक, वीडियो वायरल

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना की वजह से यूएई में हो रहा है, और अब आईपीएल 13 सीजन का अंतिम चरण शुरू हो चुका है। इसी बीच अब भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी यूएई पहुंच चुकी है, क्योंकि 1 नवंबर से महिला टी 20 चैलेंज 2020 की शुरुआत होने जा रही है। कोरोनावायरस के कारण महिला टी 20 चैलेंज का आयोजन भी यूएई में होने जा रहा है, और सभी प्लेयर्स यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटाइन पीरियड शुरू कर चुकी है।
इस बीच महिला क्रिकेटर्स के भी जरुरी 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, और तब तक प्लेयर्स आउटडोर अभ्यास शुरू नहीं कर पाएंगी। यूएई पहुंची भारतीय महिला क्रिकेटर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें महिला क्रिकेटर्स एयरपोर्ट पर कैटवाक करती हुई नजर आ रही है। महिला क्रिकेटर्स पीपीई किट पहनकर कैटवाक कर रही है।
दरअसल ये वीडियो आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है, इसमें महिला क्रिकेटर्स का भारत से यूएई का सफर दर्शाया गया है। वीडियो में एयरपोर्ट पर महिला क्रिकेटर्स एन्जॉय कर रही है, और इसी बीच उन्होंने कैटवाक भी किया। वीडियो में सीनियर प्लेयर झूलन गोस्वामी, हरलीन देओल आदि प्लेयर्स कैटवाक कर रही है।
From Mumbai 🛫 to Dubai 🛬 for #WomensT20Challenge
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Plenty of fun, drama and excitement as #Supernovas #Trailblazers and #Velocity set off from India. We captured the entire journey for you! pic.twitter.com/yRHbnkxeJW
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS