पिछले साल ICC T20 विश्व कप की इनामी राशि भारतीय महिला टीम को मिलेगी इस हफ्ते

खेल। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's team) की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के आखिर तक पांच लाख डॉलर की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी जब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।
दरअसल ब्रिटेन के 'टेलीग्राफ' समाचार पत्र की एक खबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघों के महासंघ (फिका) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी-मार्च में हुई इस वैश्विक प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के लिए मिली इनामी राशि को अब नहीं दिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर ने की थी। हालांकि, भारतीय टीम को फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ''भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा।''
फीस लेट देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी।'' जिसके बाद बीसीसीआई में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। पिछले साल से हालांकि मुंबई में बीसीसीआई का मुख्यालय देश भर में कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है। जिससे सभी भुगतान में देरी हुई है।
इसके साथ ही राज्य इकाई से जुड़े बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने कहा, ''सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं है। पुरुष टीम का केंद्रीय अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैच फीस, पुरुष और महिलाओं की घरेलू मैच फीस, मौजूदा स्थिति के कारण सभी में समय लग रहा है।''
उन्होंने कहा, ''यहां तक की कोविड से जुड़ी स्थिति खराब होने से पहले भी घरेलू सत्र मार्च में खत्म हुआ और पूरा भुगतान सितंबर तक ही होता।''
उन्होंने कहा, ''इस मामले में आपको देखना होगा कि बीसीसीआई को भुगतान कब हुआ। अगर उन्हें टूर्नामेंट के ठीक बाद हुआ तो यह विलंब है, लेकिन प्रक्रिया में कुछ समय लगता है। और जहां तक मेरी जानकारी है, पुरुषों और महिलाओं दोनों के साथ ऐसा है।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS