महिला हॉकी कप्तान रानी समेत टीम की 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

महिला हॉकी कप्तान रानी समेत टीम की 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
X
भारतीय महिला हॉकी (Indian Hockey captain) कप्तान रानी रामपाल (Rani rampal) सहित टीम की 7 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाए गए हैं।

खेल। भारतीय महिला हॉकी (Indian Hockey captain) कप्तान रानी रामपाल (Rani rampal) सहित टीम की 7 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाए गए हैं। उन्हें बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में शुरू होने वाले अभ्यास शिविर से पहले कोविड-19 (Covid-19) जांच में पॉजिटिव पाया गया। SAI ने सोमवार को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) होने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी को क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। SAI के मुताबिक, 'ये खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अपने गृह नगर से SAI के बेंगलुरु परिसर में आए थे और प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटाइन समय पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को सभी की कोरोना वायरस की जांच की गई थी।' विज्ञप्ति के मुताबिक, 'महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल के अलावा पॉजिटिव आने वाली खिलाड़ियों में सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला हैं। इसके अलावा वीडियो विश्लेषक अमृतप्रकाश और वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोम्बार्ड भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।'

उन्होंने बताया, 'सभी खिलाड़ी और सहायक कर्मचारियों में इसके लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उन्हें 'SAI एनसीओई' में क्वारंटाइन किया गया है।'

बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम का कोर समूह 10 दिनों के विश्राम के बाद टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के तहत रविवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचा था। अभ्यास शुरू करने से पहले 25 सदस्यों के कोर समूह के लिए का कोर समूह अनिवार्य क्वारंटाइन पर था। टीम ने जनवरी में अर्जेंटीना का दौरा किया था। भारतीय टीम को मेजबान देश की जूनियर टीम ने पहले दो मैचों में ड्रॉ पर रोक दिया। इसके बाद उसे अर्जेंटीना बी के खिलाफ दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। फिर दुनिया की नंबर दो सीनियर टीम के खिलाफ भी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इसके बाद फरवरी-मार्च में जर्मनी का दौरा किया, जहां उसे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज टीम के खिलाफ चारों मैचों में शिकस्त मिली थी।

Tags

Next Story