BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

खेल। इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज (England tour) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय महिला टीम (Indian women cricket team) की घोषणा कर दी है। महिला टीम को इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट (Test), तीन वनडे (ODI) और तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 series) खेलनी है। टीम 16 जून से ब्रिस्टल (Bristol) में टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरुआत करेगी। इसके साथ ही झारखंड की विकेटकीपर इंद्राणी रॉय (Indrani roy) को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। वनडे और टेस्ट की कप्तानी (ODI and Test) मिताली राज (Mithali Raj) करेंगी, जबकि टी20 में टीम (T20 captancy) की कमान हरमनप्रीत (Harmanprit kaur) के पास होगी। बता दें कि, टेस्ट सीरीज (16 से 19 जून) के बाद ब्रिस्टल में 27 जून को पहला वनडे, 30 जून को टाउंटन में दूसरा वनडे और तीन जुलाई को वॉरसस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 9 से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
The All-India Senior Women's Selection Committee on Friday announced the Indian squad for the one-off Test match, ODI & T20 series against England. #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 14, 2021
Details 👉https://t.co/FviNapoMIp pic.twitter.com/8DP8do1Z67
टेस्ट और वनडे के लिए टीम
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
टी20 सीरीज के लिए टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS