Women's Cricket: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रेणुका सिंह और ऋचा घोष बाहर

Womens Cricket: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रेणुका सिंह और ऋचा घोष बाहर
X
Women's cricket: बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू हो रही द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 9 जुलाई से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Women's Cricket: बांग्लादेश (Bangladesh Tour) दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Women's Cricket Team) की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम (Indian Team) से रेणुका सिंह (Renuka Singh), ऋचा घोष (Richa Ghosh) और शिखा पांडे (Shikha Pandey) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। असम की उमा छेत्री (Uma Chetry) को इर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्हें वनडे (Oneday) और टी20 (T20) दोनों टीमों के लिए चुना गया है।

इनको मिला मौका

बाएं हाथ (Left-arm) की स्पिनर (Spinner) अनुषा बरेड्डी (Anusha Bareddy) और राशी कनौजिया (Rashi Kanojiya) को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। अनुषा बरेड्डी और राशी कनौजिया को वनडे और टी20 दोनों टीम में जगह मिली है। केरल की ऑलराउंडर (Allrounder) मिन्नू मणि (Minnu Mani) को केवल टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए चुना गया है।

मीरपुर में खेली जाएगी सीरीज

दाएं हाथ की बल्लेबाज (Right Hand Batter) प्रिया पुनिया (Priya Punia) और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल (Monica Patel) की राष्ट्रीय टीम में वापसी (Comeback) हुई है। वहीं, एस मेघना (S Meghana) और तेज गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) को टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) के लिए वनडे और टी20 टीम से रेणुका सिंह, ऋचा घोष, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारत का बांग्लादेश दौरा मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला (Sher-e-Bangla) नेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20I श्रृंखला के साथ शुरू होगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज 16 से 22 जुलाई तक मीरपुर में खेलेगी।

भारत की T20 टीम

हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका अवेदा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि।

भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेहा राणा।

Also Read: सईद अजमल ने कहा ODI World Cup में भारत के खिलाफ जीतेगी PAK टीम

Tags

Next Story