INDW vs AUSW: भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, लेकिन इस भारतीय महिला बल्लेबाज ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

खेल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens cricket team) ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia Tour) पर है। लेकिन इस दौरान उनकी शुरुआत बेहद खराब रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind W vs Aus W) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं भारत को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी के साथ ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दरअसल मिताली ने अपने क्रिकेट करियर में 20 हजार रन पूरे किए हैं साथ ही वनडे में लगातार पांच फिफ्फी बनाने का भी कारनामा उन्होंने अपने नाम किया।
Mithali Raj and Yastika Bhatia rebuilding @BCCIWomen's innings steadily as the total passes the 100-run mark in the 23rd over.
— ICC (@ICC) September 21, 2021
What will India end up with?
📺 Watch the action on https://t.co/CPDKNx77KV (select regions)
🧮Follow live https://t.co/pH8bEtSJHw | #AUSvIND pic.twitter.com/iduv4rsMK7
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहीं और छठे ओवर तक 38 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गईं। वहीं याशिका भाटिया और कप्तान मिताली राज के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर 227 का स्कोर पार कर लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। जबकि, सोफी मोलिनेक्स और हन्नाह डार्लिंगटन ने अपने नाम दो-दो विकेट किए।
कप्तान मिताली ने अपने नाम किए दो रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में 20 हजार रन पूरे किए हैं। साथ ही उन्होंने वनडे में लगातार पांच अर्धशतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया। गौरतलब है कि मिताली ने 1999 से भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरु किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS