INDW vs ENGW: मिताली राज की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत

खेल। वर्सेस्टर (Worcester) में हुए भारत और इंग्लैंड (Ind W vs Eng W) के बीच शनिवार को तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। दरअसल भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम को 219 रनों पर ही रोक दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट पूरा कर लिया। मैच के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' (Player of the Match) चुना गया।
इस मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा (19) और स्मृति मंधाना (49) की जोड़ी ने पहले ओवर के लिए 9 ओवर में 46 रनों की पारी खेली। जिसके बाद शेफाली केट क्रॉस की बॉल पर नाइट के हाथों कैच आउट हो गई। जबकि मंधाना को सारा ग्लेन ने एलबीडब्यू (LBW) किया।
हालांकि, इसके बाद ही भारत की पारी लड़खड़ाने लगी। लेकिन मैदान पर आते ही कप्तान मिताली ने पारी को संभालते हुए 86 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 75 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। बता दें कि ये उनका इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक था। साथ ही लगातार दो मैच हारने के बाद भारत की ये सम्मान जनक विदाई रही।
वहीं भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा (3/47) के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। इसके साथ ही पूनम यादव, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।
इंग्लैंड की शरूआत अच्छी नहीं रही उसने सबसे पहले टैमी ब्यूमोंट को बिना खाता खोले ही जल्द गंवा दिया। लॉरेन विनफिल्ड और कप्तान हीदर नाइट ने पारी को संभाला फिर विनफिल्ड 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वहीं नाइट और नताली की जोड़ी ने टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन नाइट अर्धशतक बनाने से पहले ही आउट हो गईं। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए। जिसके बाद उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने लगी। और इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS