INDW vs ENGW: शेफाली वर्मा ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

INDW vs ENGW: शेफाली वर्मा ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
X
शेफाली वर्मा ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (78) के साथ पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी की मजबूत नींव रखी। शेफाली ने 152 गेंद में 96 रन बनाये।

खेल। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया। महज 17 साल की शेफाली ने भारत की पहली पारी में 152 गेंदो में 96 रनों की पारी खेलकर 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

शेफाली ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि शेफाली से पहले भारत के लिए डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सी कौल के नाम था। उन्होंने फरवरी 1995 में अपने पहले टेस्ट में 75 रनों की पारी खेली थी। अब शेफाली ने कौल का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। हालांकि, वह शतक से चूक गईं।

वहीं टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय महिला टीम की ओर से महज दूसरा छक्का लगाने वाली शेफाली केट क्रॉस की गेंद पर बड़े शॉट के साथ शतक पूरा करने के चक्कर में कैच आउट हो गई। दूसरे दिन के खेल के बाद शेफाली ने कहा, '' शतक से चूकने पर बुरा महसूस करना स्वाभाविक है, मुझे इसका हमेशा पछतावा रहेगा, लेकिन यह पारी मुझे आने वाले मैचों में काफी आत्मविश्वास देगी। मैं अगली बार इसे शतक में बदलने की उम्मीद करूंगी।'' हरियाणा की खिलाड़ी ने बाद में ट्विटर के जरिये समर्थन और साथ देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

साथ ही उन्होंने लिखा, ''मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। प्रत्येक संदेश का व्यक्तिगत रूप से जवाब देना संभव नहीं होगा। मुझे इस टीम का हिस्सा होने और टीम में इस तरह के साथियों और सहायक कर्मचारियों के होने पर गर्व है।'' उन्होंने कहा, '' मुझे पता है कि मेरे पिता, मेरा परिवार, मेरा संघ, मेरी टीम और अकादमी उस चार रन की कमी को मुझसे ज्यादा महसूस करेंगे लेकिन मैं किसी अन्य मौकों उसे पूरा करूंगी। उन सभी ने मेरा काफी समर्थन किया है।''

Tags

Next Story