IPL 2020 से जुड़ी वो बातें जो हर फैन को पता होनी चाहिए

IPL 2020 से जुड़ी वो बातें जो हर फैन को पता होनी चाहिए
X
IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में पहले भी यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है, लेकिन उस सीजन में फाइनल समेत कई मैच भारत में भी आयोजित हुए थे। आईपीएल में पहली बार होगा जब पूरा सीजन मात्र 3 ग्राउंड पर खेला जाएगा।

आईपीएल 2020 का आगाज होने वाला है, भारत में सभी क्रिकेट फैंस बहुत खुश है क्योंकि अब आईपीएल का फुल शेड्यूल भी जारी हो चुका है। आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस बार आईपीएल 2020 अन्य सीजनों से अलग होने वाला है।

आईपीएल 2020 बायो बबल सुरक्षा में यूएई में शुरू होगा, जिसमे कई सारी व्यवस्थाएं की गई और ताकि इसमें शामिल होने वाले प्लेयर्स सुरक्षित रहें। आईपीएल 2020 के साथ ही रिकार्ड्स बनने और टूटने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा, और ऑरेंज पर्पल कैप आदि के लिए भी भिड़ंत शुरू हो जाएगी। चलिए आज हम आपको आईपीएल 2020 से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताते हैं, जो क्रिकेट फैंस को जरूर पता होना चाहिए।

पहली बार सिर्फ 3 ग्राउंड पर होगा पूरा आईपीएल

आईपीएल इतिहास में पहले भी यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है, लेकिन उस सीजन में फाइनल समेत कई मैच भारत में भी आयोजित हुए थे। आईपीएल में पहली बार होगा जब पूरा सीजन मात्र 3 ग्राउंड पर खेला जाएगा। isme दुबई में 24 मैच होंगे, 20 मैच अबुधाबी में होंगे और 12 मैच शारजाह में आयोजित होंगे।

आईपीएल 2020 का लास्ट मैच

आईपीएल 2020 का पहला मैच मुंबई इंडियंस टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, और ये हम सबकी जुबान पर है लेकिन जब आईपीएल के अंतिम मैच की बात होगी तो शायद ही इसके बारे में कोई तुरंत बता पाए। आईपीएल 2020 का अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच शारजाह में 3 नवंबर को खेला जाएगा।

आईपीएल 2020 के फाइनल मैच और सेमीफाइनल मैच की नहीं आई तारीख

आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल आयोजित हो गया है, लेकिन इस बार फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की तारीखों का एलान nahi किया गया है। इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल प्ले ऑफ और फाइनल मैच की तारीख का एलान बाद में किया जाएगा ।

IPL 2020 में इस बार होंगे 10 डबल हैडर

इस बार आईपीएल में कुल 10 डबल हेडर मैच होंगे, यानी एक दिन में 2 मैच। आईपीएल 2020 का पहला डबल हेडर मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईपीएल इस बार बगैर दर्शकों के खेला जाएगा, प्लेयर्स के लिए इस टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के खेलना पहला अनुभव होगा

Tags

Next Story