IPL Birthday: पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने जीती थी पर्पल कैप, देखिए आईपीएल में पाकिस्तान गेंदबाजों का प्रदर्शन

IPL 13th Birthday: भारत में खेली जाने वाली आईपीएल लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। करोड़ों दर्शक हर साल आईपीएल का बेसब्री से इंतिजार करते हैं। आईपीएल की शुरुआत आज ही के दिन (18 अप्रैल) 13 साल पहले वर्ष 2008 में हुई थी। आईपीएल का ये सीजन राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा था। शेन वार्न की अगुवाई में राजस्थान ने आईपीएल के पहले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था।
जैसा आप जानते हो कि आईपीएल में अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन आईपीएल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे। चलिए देखते हैं आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के गेंदबाजों का कैसा प्रदर्शन रहा था।
सोहैल तनवीर रहे थे पर्पल कैप विनर (Sohail Tanvir Purple Cap)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर आईपीएल 2008 में 22 विकेट लेने के साथ आईपीएल के पहले पर्पल कैप विनर बने थे। सोहैल तनवीर इस सीजन में विनर रही राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी थे। राजस्थान रॉयल्स अपनी गेंदबाजी के लिए भी काफी चर्चा में रही थी, टीम में जहां सोहैल जैसे तेज गेंदबाज कमाल कर रहे थे, वहीँ स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वार्न ने भी बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ था। सोहैल तनवीर ने 11 मैच खेले, इनमें सोहैल ने कुल 22 विकेट लिए थे।
सोहैल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट झटके थे। आईपीएल 2008 का ये प्रदर्शन सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ था। सोहैल ने 4 ओवरों में मात्र 14 रन दिए थे, और महत्वपूर्ण 6 विकेट झटके थे।
#OnThisDay in 2008, @Bazmccullum gave #VIVOIPL the most explosive start possible.💥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2020
Travel back in time and relive the highlights from the first-ever #VIVOIPL match 📽️🙌 #RCBvKKR
शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज
शोएब अख्तर ने आईपीएल 2008 में मात्र 3 मैच खेले थे, जिनमे उनके नाम 5 विकेट थे। शोएब अख्तर बोलिंग एवरेज 10.8 रहा था, लेकिन ये इसलिए भी था क्योंकि उन्होंने बेहद कम मैच खेले थे। पाकिस्तान के मुहम्मद हाफिज ने आईपीएल 2008 में 8 मैचों में मात्र 1 विकेट लिया था। हाफिज इकोनॉमी के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। उनका इकॉनमी 4.80 रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS