IPL 2019 DC vs SRH: अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने वाले अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बने, देखें VIDEO

IPL 2019 Eliminator DC vs SRH
आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को विजाग में खेले गए रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद अब दिल्ली फाइनल में जगह बनाने से बस एक कदम दूर है। हालांकि इस दौरान अमित मिश्रा बड़े अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए। दुर्लभ तरीके से आउट होने के बाद अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।
दरअसल अमित मिश्रा को मैदान में फील्डर को बाधा डालने के लिए आउट दिया गया। दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम तीन गेंदों पर जीतने के लिए सिर्फ दो रन की आवश्यकता थी लेकिन मिश्रा के इस अजीबो-गरीब आउट ने मैच को रोचक बना दिया। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा रन के लिए दौड़े लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी दिशा बदल दी यानि की फील्डर को बाधा पहुंचाने की कोशिश की।
मिश्रा खलील अहमद के थ्रो को रोकने के लिए बीच में आ गए थे। जिसकी वजह से हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की। आखिर में थर्ड अंपायर ने फील्डर को बाधा पहुंचाने के लिए अमित मिश्रा को आउट करार दे दिया। बता दें कि अमित मिश्रा अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी नहीं हैं।
Last over drama: Amit Mishra obstructs field https://t.co/6dsJvgO4ev via @ipl
— gujjubhai (@gujjubhai17) May 8, 2019
इससे पहले साल 2013 में केकेआर की तरफ से खेल रहे युसूफ पठान को भी इस तरह से आउट दिया गया था। उस मैच में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ युसूफ पठान ने रन लेते हुए गेंद को अपने पैर से मारा था। इस तरह अमित मिश्रा अजीबो-गरीब तरीके से आउट होने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
हैदराबाद के द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के अलावे ऋषभ पंत ने 21 गेंदों पर 49 रन बनाए। अब दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर 2 में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। जीतने वाली टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में खेलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS