IPL 2019 Final : फाइनल मुकाबले में मुंबई और चेन्नई की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन टीम

चेन्नई और मुंबई के बीच रविवार की शाम आईपीएल की खिताबी भिड़ंत होगी। सभी क्रिकेट प्रेमियों के अन्दर दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन को जानने को लेकर एक अलग ही उत्सुकता है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच चौथी बार खिताब जीतने की जंग होगी।
चेन्नई के ओपनर बल्लेबाजों में तो बदलाव होने की उम्मीद नहीं दिखती। शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी ही फाइलन में उतरेंगे, सुरेश रैना तीसरे नंबर पर और अंबाति रायडु चौथे नंबर पर उतरने की संभावना है। केदार जाधव को फाइनल में आराम दिया जा सकता है। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी और इमरान ताहिर, हरभजन और जडेजा के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी के आक्रमण की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन-
1 शेन वॉटसन, 2 फाफ डु प्लेसिस, 3 सुरेश रैना, 4 अंबति रायडू, 5 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 6 रवींद्र जडेजा, 7 ड्वेन ब्रावो, 8 हरभजन सिंह, 9 दीपक चाहर, 10 इमरान ताहिर, 11 शार्दुल ठाकुर
मुंबई ने पूरे सीजन में अपनी टीम में बहुत नहीं बदलाव किया है। कप्तान रोहित शर्मा और डिकॉक की जोड़ी ही ओपनिंग करते दिखाई देगी। शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन के बैटिंग आर्डर में भी बदलाव मुश्किल ही है। हार्दिक पाड्या के रूप में मुंबई के पास एक विस्फोटक आलराउंडर है। गेंदबाजी का दरोमदार जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर और लसिथ मलिंगा पर होने की उम्मीद है।
मुंबई की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन-
1 क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), 2 रोहित शर्मा (कप्तान), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 ईशान किशन, 5 हार्दिक पंड्या, 6 क्रुणाल पंड्या, 7 कीरोन पोलार्ड, 8 राहुल चहर, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 लसिथ मलिंगा, 11 जयंत यादव
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS