IPL 2019: बिन्नी के बचाव में लैंगर, जानें क्यों...

IPL 2019 KXIP vs RR
भारत की सबसे लोकप्रिय खेल एंकर में से एक मयंती लैंगर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती है। राजस्थान रॉयल्स (RR) का किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से हार के बाद क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से शादी करने वाली मयंती को एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2019 में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने 33 रनों की नाबाद पारी के दौरान तीन छक्के और दो चौके लगाए, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स जीत नहीं दिला सके। जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान 12 रनों से चूक गई और 170 रन ही बना सकी।
After today's inning of #stuartBinny @MayantiLanger_B first time change her DP from solo to with hubby 😊😊#KXIPvRR #IPL2019 #Iplt20 pic.twitter.com/k0DPsbz00j
— Navneet Kumar (@navneet35093) April 16, 2019
मयंती लैंगर ने दिया करारा जवाब
स्टुअर्ट बिन्नी की धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर मयंती लैंगर को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने उनके पति के ठिकाने के बारे में पूछताछ की। इसका करारा जवाब देते हुए मयंति लैंगर ने ट्वीट कर लिखा कि माफ करना आपने किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच को मिस किया। आप स्टार स्पोर्ट्स इंडिया पर मारूति सूजूकी क्रिकेट लाइव के साथ जुड़ सकते हैं और चीयर कर सकते हैं।
Really Navneet? Considering you don't have my number you don't know what the picture actually is 🤭 but thanks a ton for digging out this one, it's a super pic 👍🏼 https://t.co/kgmgm6qBhT
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) April 16, 2019
इतना ही नहीं इसके बाद एक और यूजर ने मयंती पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि बिन्नी की आज की पारी को देखकर पहली बार मयंती ने अपनी डीपी को बदला है। इसका जवाब देते हुए मयंती ने लिखा कि "सच में नवनीत? आपको ध्यान में रखते हुए कि मेरा नंबर आपके पास नहीं है। आपको नहीं पता कि वास्तव में तस्वीर में क्या है। लेकिन इस तस्वीर को दिखाने के लिए आपको एक टन धन्यवाद। ये एक सुपर तस्वीर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS