IPL 2019 Playoffs: प्लेऑफ में इन चार टीमों ने बनाई जगह, जानिए आईपीएल 2019 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

IPL 2019 Playoffs Team
56 मैचों और 44 दिनों के बाद आखिरकार 4 टीमों ने आईपीएल 2019 में प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का किया है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई और ये टीमें अब खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि दिल्ली कैपिटल कभी फाइनल में नहीं पहुंची है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था और 2018 में फाइनल में पहुंचा था। सीएसके, दिल्ली और मुंबई ने आसानी से प्लेऑफ का टिकट कटाया जबकि हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के हारने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई।
Here it is the #VIVOIPL Points Table after the league stage.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2019
Onto the Playoffs now 😎😎 pic.twitter.com/FULlVTcOFJ
आईपीएल 2019 प्लेऑफ की चार टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स (18 अंक):
गत चैंपियन चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सीएसके ने शानदार प्रदर्शन किया। एमएस धोनी का बल्ले के साथ एक और शानदार सीजन था जबकि सुरेश रैना ने बाद में अच्छी वापसी की। बता दें कि सीएसके ने आईपीएल के हर सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। इमरान ताहिर ने 14 मैचों में 21 विकेट लेकर लीग चरण को समाप्त किया।
दिल्ली कैपिटल्स (18 अंक):
दिल्ली कैपिटल्स आखिरी बार 7 साल पहले प्लेऑफ में पहुंची थी। वे 2018 में एक बुरे दौर से गुजरी थी। खराब शुरुआत के बाद गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दिया था जिसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गई। अपने देश लौट चुके कगिसो रबाडा 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए, जबकि क्रिस मॉरिस और ईशांत शर्मा ने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुंबई इंडियंस (18 अंक):
मुंबई इंडियंस ने 2017 में तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता था लेकिन 2018 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन मुंबई ने 2019 में अपनी किस्मत बदलने की ठानी और हार्दिक पांड्या के फॉर्म ने इसमें उनकी काफी मदद की। रोहित शर्मा के लिए यह सीजन औसत रहा है, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने काफी रन बरसाए। वे रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के अंतिम लीग मैच में केकेआर को 9 विकेट से रौंदने के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद (12 अंक):
सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में चैंपियन और 2018 में उपविजेता रही थी, लेकिन इस बार वह केवल 12 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार खेल दिखाया। वार्नर वर्तमान में 692 रन के साथ ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार है। मुंबई के खिलाफ केकेआर के हार से हैदाराबाद को प्लेऑफ में जगह मिली है।
आईपीएल 2019 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
क्वालीफायर 1: 7 मई, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई
एलिमिनेटर: 8 मई, दिल्ली कैपिटल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, विजाग
क्वालीफायर 2: 10 मई, क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर का विजेता, विशाखापत्तनम
फाइनल: 10 मई, क्वालीफायर 1 विजेता बनाम क्वालीफायर 2 विजेता, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS