IPL 2019 Qualifier 1 CSK vs MI: मुंबई के खिलाफ चोटिल केदार जाधव की जगह लेने को तैयार ये तीन क्रिकेटर्स

IPL 2019 Qualifier 1 CSK vs MI: मुंबई के खिलाफ चोटिल केदार जाधव की जगह लेने को तैयार ये तीन क्रिकेटर्स
X
IPL 2019 Qualifier 1 CSK vs MI: आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। हालांकि प्लेऑफ से ठीक पहले चोट की वजह से केदार जाधव का बाहर होना सीएसके के लिए एक बड़ा झटका है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कौन कौन है जो केदार जाधव की जगह ले सकते हैं।

IPL 2019 Qualifier 1 CSK vs MI

आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। हालांकि प्लेऑफ से ठीक पहले चोट की वजह से केदार जाधव का बाहर होना सीएसके के लिए एक बड़ा झटका है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान 34 वर्षीय क्रिकेटर केदार जाधव चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आईपीएल 2019 में सुपर किंग्स के लिए 14 मैचों में केदार जाधव ने 18 की साधारण औसत से 162 रन बनाए। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है केदार जाधव की जगह कौन लेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कौन कौन है जो केदार जाधव की जगह ले सकते हैं।

ध्रुव शौरी

आईपीएल 2019 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकमात्र मैच खेला था. हालांकि इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। वह महज 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बावजूद शोरे को नंबर 6 पर अपनी बल्लेबाजी करने की संभावना है। 28 टी20 मैचों में ध्रुव शौरी ने 29.04 की औसत और 121.75 की स्ट्राइक रेट से 610 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।

नारायण जगदीसन

तमिलनाडु के 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन को पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू करने के बाद जगदीसन को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है। 19 टी20 मैचों में जगदीसन ने 26.10 की औसत और 119.72 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावे ऑलराउंडर के तौर पर कर्ण शर्मा का दावा भी मजबूत हैं। वह ध्रुव शौरी की तरह रन बनाने में काफी सक्षम है और चार ओवर तक गेंद के साथ भी योगदान दे सकता है।

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव शौरी, डीजे ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story